गुरूवार को भी तहसील पर जमकर हंगामा हुआ।वकीलों ने एकजुट होकर पूरे तहसील में पैदल चलकर एसडीएम व तहसीलदार के विरुद्ध मुर्दाबाद व एसडीएम भ्रष्ट के नारे लगाए। बाद में बार एशोशिएसन के हाल में मीटिंग कर केबिलें न जुड़ने तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया ।तहसील बार के अध्यक्ष उदयवीर यादव ने कहा कि वह तहसील की बिजली से अपनी केबिलें नही डाले थे विद्युत चोरी तो.........