शुक्रवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के बिलकी नदी का जलस्तर भी अचानक बढ़ गया है. नदी किनारे घास चर रहे दो बैल पानी के तेज बहाव में बह गये और दोनों बैल मर गये. बैल बोड़ाबाथान के छकुलाल दर्वे के थे. बारिश के पहले वह आसनबनी हटिया गया था. घर लौटने के बाद बैल की खोज करने लगा तो उन्हें नदी किनारे मरा हुआ बैल मिले.