अशोकनगर की ग्राम पंचायत मूड़रा खाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरखेड़ा अथाई से करीला मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन रास्ते की मरम्मत नहीं कराई गई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मौके का निरीक्षण कर शीघ्र समाधान की मांग की है।