मधुपुर के कजरा गांव का लाल,अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी, लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन की चपेट में आकर शहीद हो गए। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। तिरंगे में लिपटे वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।टंडेरी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।