केलवाड़ा के धोरण गांव में चोरों की धमाल, ढाई किलो चांदी और नकदी चोरी कर हुवे फरार। केलवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरचा पंचायत के धोरण गांव में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने हीराराम के मकान से ढाई किलो चांदी, एक सोने का बोर और ₹30 हजार रुपये नकद चोरी किए। साथ ही चोरों ने मंदिर और 2-3 घरों के ताले भी तोड़े।