दारू। टाटीझरिया और दारू के सीमावर्ती इलाके में झुंड से बिछडे एक हाथी से लोग काफी परेशान और चिंतित हैं। क्षेत्र के ग्रामीण एक हाथी के कारण त्राहिमाम हैं। गुरुवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार गोधिया के ग्रामीण पिछले पांच दिनों से इस हाथी से परेशान और चिंतित हो रहे हैं। हाथी के भय से लोगों की नींदें पूरी नहीं हो रही है। रतजगा कर पहरा देने के लिए विवश हैं।