लूणकरणसर क्षेत्र में तीन अलग-अलग हादसों में कांस्टेबल समेत पांच जने घायल हो गए। हादसे में घायल चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। वहीं कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पीएम रेफर किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर हुए हादसे में दो जने घायल हो गए, दूसरा हादसा वार्ड नंबर 10 में व तीसरा हादसा भादवा फांटे पर हुआ है।