गाजीपुर में एनएच-31 गाजीपुर-भरौली मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर हड़कंप मच गया है। सांसद अफजाल अंसारी के प्रस्ताव पर इस हाईवे को फोर लेन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लाउडस्पीकर वाहनों से शुक्रवार को एलान किया गया कि सड़क के दोनों ओर 12-12 मीटर तक आने वाले मकान और दुकानें 24 घंटे के भीतर खाली कर दी जाएं, वरना बुलडोज़र चलाया जाएगा।