बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सब्बलपुर में दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। दीदारगंज से फतुहा बख्तियारपुर होते हुए करजान तक के पुरानी एनएच को चौड़ीकरण के लिए 1065 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। अठमन गोला से मोकामा तक एनएच 31 के लेफ्ट आउट पोर्शन के चौड़ीकरण के लिए 250 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। दोनों सड़क के निर्माण से काफ़ी राहत होगा।