नादौन धनेटा मार्ग पर किटपल भरोबड़ से वाया भियांबी होकर बंगाणा जाने वाले संपर्क मार्ग को प्रशासन द्वारा बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण तौर पर बंद कर दिया गया है। भरोबड से इस मार्ग की ओर मुड़ते ही बाग गांव के निकट लगातार हो रही वर्षा के कारण सड़क एक तरफ धंस गई है जिससे मार्ग के बीचों बीच बड़ी दरार पड़ गई है।