पचेरी कलां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाने के हिस्ट्रीशीटर राजवीर उर्फ धोलिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अपराधी राजवीर पर 20 हजार का इनाम भी घोषित था जो हत्या के मामले में वांछित चल रहा है। थानाधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि पथाना में एक युवक की हत्या के मामले में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर राजवीर को गिरफ्तार किया है।