मंडला में शनिवार को शाम 4:30 बजे स्थानीय महात्मा गाँधी स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।फुटबॉल मैच जिला पुलिस बल द्वारा मेजर ध्यानचंद की याद में आयोजित किया गया। पुलिस एकादश और सिटीजन एकादश के बीच आयोजित इस मैच का मकसद युवा पीढ़ी को नशे से दूर कर मैदान से जोड़ना है।