राजस्थान विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान विधायक थावरचन्द डामोर ने हंगामा दर्ज कराया। झालावाड़ की स्कूल दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया,लेकिन सरकार ने मासूमों की मौत पर सिर्फ़ योजनाओं की राशि देकर खानापूर्ति की। उदयपुर कन्हैयालाल प्रकरण में अलग मुआवजा, पर झालावाड़ में केवल योजना तक सीमित क्यो। क्या एक ही प्रदेश में दो-दो नियम चलेंगे।