श्योपुर। कूनो नदी में लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ने के कारण वीरपुर क्षेत्र के दिमरछा गांव का मुख्य रास्ता रविवार को सुबह 10 बजे बंद हो गया। गांव के पास कूनो और चंबल का संगम होने से स्थिति और विकट हो गई। इसी दौरान गांव की रहने वाली कृष्णा पत्नी लोकेन्द्र रावत की पहली डिलीवरी होनी थी।