धानापुर कस्बे में बीती रात अज्ञात जंगली जानवर ने गौशाला में घुसकर बछड़े पर हमला किया। घटना मिश्रान टोला में ओमप्रकाश मिश्रा के गौशाला में हुई। बुधवार सुबह गौशाला में जब लोग पहुंचे तो बछड़े की हालत देखकर हैरान रह गए। बछड़े के दोनों कान तथा पूछ गायब है। पंजों के निशान देखकर लोगों ने तेंदुए की आशंका जताई है। लोगों ने वन विभाग से कार्रवाई की अपेक्षा की है।