बुधवार की शाम 4:00 बजे तक हो रही लगातार तेज बारिश के कारण शहर के सदर अस्पताल झील में तब्दील हो गई है। वहीं पर विभिन्न जगहों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं बारिश के कारण लोगों को घरों से निकलना दुश्वार हो गया है। बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में भी बारिश के कारण मरीजों की भीड़ नहीं थी। बारिश के कारण पूरी तरह से जल जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।