थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने नेशनल साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस मंथ को लेकर गांव चण्डौस में गोष्ठी आयोजित कर महिलाओं, बालिकाओं और ग्रामीणों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक रामकेश राजपूत, उपनिरीक्षक बी.एल. शर्मा ने लोगों को साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए। साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर एवं वेबसाइट की जानकारी दी गई।