सारठ पुराना बाजार मार्ग पर जल जमाव को लेकर गणपति पूजा समिति सदस्यों ने सारठ विधायक कार्यालय में MLA पुत्र राहुल सिंह से मिलकर समाधान की मांग की। बताया कि जल जमाव होने से पैदल गणपति पूजा पंडाल आने में लोगों को काफी कठिनाई होती है। वहीं कीचड़ होने से आए दिन बाइक चालक भी असंतुलित होकर गिरते रहते हैं। इधर राहुल सिंह ने 2 दिन के अंदर ठोस कदम उठाने का भरोसा दिया