कछवा थाना क्षेत्र के गड़ौली गांव में आसमान से बदल के रूप में नाले का झाग गिरने से कौतूहल का विषय बन गया। जांच में पता चला कि भदोही जनपद के बाबू सराय स्थित कालीन कंपनी के नाले से जो काफी ऊपर से गिरता है यह उसका झाग है, जो उड़ते हुए इतनी दूर तक आ गिरा। गांव के लोग जिसे बादल समझ रहे थे वह नाले का झाग निकला।