महान समाज सुधारकों महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलते हुए, सैनी कल्याण परिषद ने एक अनूठी पहल की है। शिक्षाविद राजकुमार सैनी के मार्गदर्शन में परिषद ने युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से प्रतिभा प्रोत्साहन एवं विकास परीक्षा का आयोजन किया।