मंगलवार दोपहर 1 बजे महिलाएं, युवा व बुजुर्ग बड़ी संख्या में मांडो गांव के ऊपर एकत्रित हुए। वहां उन्होंने गदेरे के खतरे से ग्रामीणों को सुरक्षित नहीं करने पर जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। कहा कि जसपुर-सिल्याण-निराकोट सड़क पर भूधंसाव से पूरा मलबा मांडों गदेरे जमा हो गया है। जिससे गदेरे ने अपना मूल प्रवाह बदल दिया है।