धार में जश्ने ईद मिलादुन्नबी: वकार सादिक ने मीडिया से साझा किया अमन चैन का संदेश।धार शहर के जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर, शहर काज़ी वकार सादिक ने जुलूस निकालने के बाद शुक्रवार शाम 4:00 बजे के लगभग मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस भव्य जुलूस का मुख्य उद्देश्य देश में अमन-चैन और सौहार्द की दुआ करना है।