आज शनिवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी में छिंदवाड़ा गौरव दिवस समापन समारोह में शुक्रवार की देर शाम दशहरा मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने शहरवासियों का मन मोह लिया। इंडियन आइडल फेम और बॉलीवुड गायक सवाई भट्ट ने मंच पर आते ही अपने सुरों का ऐसा जादू बिखेरा कि हजारों की भीड़ तालियों और झूमते कदमों से उनकी धुन में खो गई।