जैन श्वेतांबर समाज के पर्यूषण पर्व के समापन पर शुक्रवार सुबह 10 बजे जैन साध्वी अक्षय नंदिता श्रीजी आदि ठाणा की पावन निश्रा में श्रीजी की माल और 15 तपस्वियों का वरघोड़ा आगर शहर में धूमधाम से निकाला गया। तपस्वी पैदल, वाहन, हाथी और घोड़े पर सवार रहे। महावीर मार्ग घाटी नीचे से चल समारोह शुरू हुआ।