फ़तेहपुर जिले के खागा कटोघन टोल प्लाजा को फोर्स ने छावनी में तब्दील कर वाहनो की चेकिंग की। सरदार सेना के प्रमुख के आने से सूचना पर DSP सहित खागा कोतवाल ने छावनी में तब्दील कर टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को चेक किया लेकिन सरदार सेना के प्रमुख आर के पटेल नही दिखाई दिए। लेकिन पुलिस को चखमा देकर कलेक्ट्रेट पहुंच महापंचायत में भाग लिया ।