पूर्णिया जिले के गुलाबबाग टी0ओ0पी0 के द्वारा बीते दिन अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी कर कुल 09 लीटर विदेशी शराब के साथ एक विधिविरुद्ध बालक को निरुद्ध करते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया गया है।वही गिरफ्तार अभियुक्त शेख जरीउद्दीन जिला- कटिहार निवासी है।वर्तमान पता सा0- लखनझड़ी,जिला पूर्णिया है.शनिवार को शाम के लगभग 5 बजे अग्रिम कारवाई की जा रही है.