शिक्षक दिवस पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने एक कार्यक्रम में 100 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया। ये वे शिक्षक हैं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। कार्यक्रम झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें जिलेभर से शिक्षक शामिल हुए। सांसद ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ है!