थाना बदेरा के नजदीकी गाव अजवाइन में मध्यांचल बैंक के नजदीक ट्रक क्रमांक MP-19ZL-0655 रोक चालक सजुन रावत से बड़ी लाल बर्मन पिता मिजाजी बर्मन, नारायण रजक पिता कनछेदी लाल रजक निवासी अजवाइन ने चालक से पैसों की मांग की थी।मना करने पर चालक का मोबाइल तोड़ डंडों से मारपीट की गई थी,जिस मामले के दोनों आरोपियों को बदेरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश।