पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन बिहारशरीफ शाखा के चुनाव 2025-28 में टीम जितेंद्र कुमार ने शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है उंक्त बातो की जानकारी सोमवार की सुबह 11 बजे दी गई। इस चुनाव परिणाम ने न केवल संगठन के प्रति विश्वास और एकजुटता को प्रकट किया है बल्कि यह भी साबित किया है कि टीम जितेंद्र ही अधिकारियों की वास्तविक आवाज़ और भरोसे का प्रतीक है। चुनाव