कौंधियारा ब्लॉक के सेमरी गांव में आज बुधवार सुबह समय लगभग 11:30 बजे के आसपास भारतीय किसान यूनियन (प्रयाग) के नेतृत्व में आयोजित किसान महापंचायत में पूरे क्षेत्र का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। पंचायत में शामिल किसानों, मजदूरों, ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि विकास योजनाओं का लाभ केवल कागजों में दिखाई देता हैं।