नीमच जिले की सिंगोली तहसील सहित राजस्थान के संयुक्त आदिवासी अंचल में इन दिनों जंगली सूअरों का आतंक है। जहां आए दिन फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ साथ खेतों में रखवाली करने वाले किसानों पर भी हमला कर रहे हैं। सूअरों के आतंक और हमलों के बीच शनिवार रात सीमावर्ती गांव डोलिया से एक दुःख भरी घटना हो गई जब कथित रूप से सूअरों के हमले के बाद किसान मौत हो गई है ।