ओकरी थाना के पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर हत्या के मामले में शामिल व्यक्ति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया के प्रीतम बिहार में युवक के हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बृजभूषण कुमार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं सुधीर प्रसाद नामक व्यक्ति को पुलिस ने मदनगंज से गिरफ्तार किया है।