टोंक शहर के महिला थाना अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ग्राम बाढ़ पथराज कला थाना निवाई निवासी परिवादिया मंजू बैरवा पुत्री सीताराम बैरवा ने महिला थाना में अपने भाई के साथ उपस्थित होकर दहेज प्रताड़ना को लेकर रिपोर्ट दी है। परिवादिया का विवाह 21 नवंबर 2021 को सांवरमल पुत्र रामजीलाल बैरवा निवासी खिड़गी निवाई के साथ हुआ था।