थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा की पुलिस चौकी सरसी के प्रभारी शिवेंद्र कुमार से आज गुरुवार दिनांक 25 सितंबर 2025 को समय शाम के 6:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गाबाई पति दिनेश धाकड़ उम्र 40 साल ने थाने में सूचना दी की बगदीबाई पिता मोडीराम धाकड़ उम्र 70 साल निवासी ग्राम सरसी ने अपने खेत पर दोपहर 12:00 बजे जहरीला पदार्थ खालिया जिससे उसकी मौत हो गई मर्ग कायम।