मुरैना के डोमपुरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने भैंसों के तबेले पर धावा बोल दिया।चोरों ने पथराव और हवाई फायरिंग की,जिससे घरवाले दंग रह गए।जैसे ही परिजन जागे और बाहर निकले,चोर मौके से फरार हो गए।ग्रामीणों ने बताया कि नवंबर 2024 में भी इसी तबेले से 4 भैंस और 2 लड़के चोरी हुए थे।लगातार हो रही घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की।