कटनी के एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहली गांव में सोमवार को करंट की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला फूल बाई कोरी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुबह घर की सफाई करते समय पोछा लगाते हुए फूल बाई गलती से पास रखे कूलर के संपर्क में आ गईं, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। तेज झटका लगने से वह बुरी तरह झुलसकर बेहोश हो गई|