कोंच थाना क्षेत्र के कमल विगहा गांव निवासी हीरामनी देवी पति संजय पासवान ने अपने पुत्र के लापता होने को लेकर कोंच थाने में बुधवार के सुबह 7 से आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में रीशमी देवी ने बताया है कि उनके पुत्र धनंजय कुमार पटना में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रहे थे। बीते 13 सितंबर 2025 को धनंजय ने अपने मोबाइल से 20 मिनट तक परिवार से बातचीत की थी।