कन्नौज शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में सोमवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में दर्शन करने को पहुंची, जहाॅं भक्त बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते दिखे। बाबा को बेलपत्र चढ़ाने के साथ भोग लगाया जा रहा था। सोमवार का दिन बाबा भोलेनाथ का विशेष दिन माना जाता है, जिसकी वजह से भक्त सुबह से ही मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुँचने लगे।