गुरुवार को करीब 11 बजे भारतीय किसान यूनियन चढूनी के ब्लाक अध्यक्ष बिनौली चौधरी उपेंद्र चौधरी के मुताबिक गत 22 अगस्त को मवीकलां किसान सहकारी समिति पर खाद्य वितरण करते समय घोर अनियमितता पाई गई थी। जिसको लेकर वहां हंगामा हुआ था। एक रिटायर्ड कर्मचारी द्वारा खाद के प्रति कट्टे पर 350 रुपए अवैध उगाई किसानों से कर रहा था और एक खाद विक्रेता भी शामिल था।