भीमसाणा के खेतों में गोजा लट प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ सामने आया है, जिसके कारण फसलों भारी नुक्सान हो रहा है। तथा फसल जलकर नष्ट होने के कारण किसान चिंतित है। झीण्डूराम मेघवाल ने बताया कि गांव भीमसाणा में अधिकांश फसल मूंग की है गोजा लट नामक कीट के कारण नष्ट हो गई है।गोजा लट से नष्ट हुई फसलों की शिघ्र गिरदावरी करवाकर तुरंत मुआवजा देने की मांग करते हैं।