बेलगांव में रविवार रात चोरी की नियत से आए आरोपियों ने धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी थी। युवक का सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद अंतिम संस्कार से पहले ग्रामीणों ने सडक पर शव रखकर चकाजाम कर दिया। पहले पुलिस मौके पर पहंुची। एसडीएम और विधायक भी पहंुचे। एसडीएम विधायक ने नागरिकों को मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद एक बजे चकाजाम खत्म किया गया।