ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर गाँव निवासी हरिश्चंद्र का परिवार के ही लोगों से जमीन बंटवारे का विवाद चल रहा है।सोमवार को उनकी पत्नी रामपति घर में मौजूद थी, इसी दौरान आरोप है कि, परिवार के ही लगभग एक दर्जन लोगों ने छत के रास्ते घर में घुसकर महिला को लाठी डंडे से पीट दिया।घायल महिला को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।