ठाकुरगंज नगर के वार्ड नंबर 11 में रानी सती मंदिर के पास विवादित जमीन पर आदिवासियों ने कब्जा कर लिया है। इस जमीन को लेकर पदम जैन और राजू हरिजन के बीच विवाद है।ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने सोमवार को शाम के लगभग 5 बजे जानकारी देत हुए बताया कि विवादित जमीन को bnss की धारा 126 और 163 लगा दी गई है साथ ही दोनों पक्षो को नोटिस भी तमिला करा दिया गया है.