एआरओ की आईडी का दुरुप्रयोग करके जनसभा की अनुमति लेने बारे आवेदन पत्र को रद्ध करने के मामले की जांच इंस्पेक्टर इंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए वारदात में शामिल आरोपी राधास्वामी कालोनी कैथल निवासी शिवांग, प्रवीन व आशीष तथा टयौंठा निवासी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया।