पंजाबी बाग थाना के मादीपुर पुलिस चौकी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान रंजन और देव के रूप में हुई है। इनके पास से सिल्वर चेन, कैश, टूथपेस्ट और सप्लीमेंट के बॉक्स के अलावा एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है। इनके पकड़े जाने से पुलिस ने पंजाबी बाग और ख्याला थाना के पांच मामलों का खुलासा किया है।