महराजगंज पुलिस की सर्विलांस टीम ने चोरी व गुमशुदा के 151 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को एसपी ऑफिस में सुपुर्द किया। बरामद मोबाइल की कीमत करीब 30 लाख रुपये है। मालिकों ने खुशी जताते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया। एसपी ने टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया और इसे साइबर फ्रॉड व अपराध रोकथाम में बड़ी सफलता बताया।