कलेक्टर हर्षल पंचोली ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जाएं और पात्र किसानों के आवेदन मौके पर ही निस्तारित हों। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का गंभीरता से समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने को कहा।