सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिनभट्ठा के नवयुवक गणेशोत्सव समिति के द्वारा महती पहल करते हुए मिशाल पेश किया गया गांव की एक अत्यंत गरीब निसहाय महिला को गणेशोत्सव में चढ़ाए गए अन्न चांवल दाल एवं नगदी रकम को दान किया गया, महिला ने समिति को दिल से धन्यवाद दिया।