क्राइम ब्रांच ने मोबाइल टॉवर उपकरण (RRUs) की चोरी और अवैध निर्यात करने वाले एक संगठित गैंग का पर्दाफाश किया है। जिनकी पहचान जाहिद, चंदरकांत@अतुल और समीर@मोहम्मद अफताब के रूप में हुई है। यह सभी जाफराबाद, नंगल राय और मालवीय नगर के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 30 महंगे चोरी के RRUs और जांच के उपकरण बरामद किए गए।