फरियादी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव निवासी शुक्लपुरा ने पुलिस को बताया। कि बाइक नंबर जीजे 01 एक्सआर 8783 के चालक ने 8 अगस्त को लगभग 12:00 बजे ग्राम पाली रोड पर लापरवाही से बाइक चलाकर फरियादी की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे फरियादी एवं फरियादी की पत्नी को चोटें आई ।पुलिस ने गुरुवार को लगभग 5:00 बजे मामला दर्ज कर दिया है।